गुण्डरदेही/छ. ग. सर्व आदिवासी समाज एवं सर्व समाज ने छ. ग. के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह चौक गुण्डरदेही में थानसिंह मंडावी ने ध्वजा रोहण किया, मंडावी ने कहा कि हमारा देश उन देश भक्तों की याद दिलाती है जिन्होंने हमारे देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की बलिदान दे दिए जैसे सुभाष चंद्र बोस, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मी बाई, शहीद वीर नारायण सिंह, खुदीराम बोस, रानी दुर्गावती इत्यादि, हमारा देश 15 अगस्त सन 1947 को आजाद हुआ जिसकी खुशी में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाई जाती है और समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी इस अवसर पर पार्षद संतोष नेताम, तुलसी ठाकुर, तिलक कुंजाम, टेक राम मंडावी, योगेश्वर साहू, प्रकाश नेताम, दिलेंद्र निषाद, हितेश कुंजाम, इंदर नेताम, रूपेश यादव, संतोष महोबिया, गजानंद निषाद, मनोज राजपूत, राकेश कुंजाम, जहांगिर खा, खिलेश चक्रधारी, करण निषाद, अक्षय यादव, सुभाष चंद्राकर, तुलसी सोनकर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।








