वैदिक सनातन गुरुकुल अध्यात्म केन्द्र: युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प, छत्तीसगढ़ में वैदिक शिक्षा का नया केंद्र, डॉ. अरुण मिश्रा ने शुरू की पहल

[adsforwp id="60"]

विमल थापा भिलाई——

भिलाई, छत्तीसगढ़: वैदिक सनातन गुरुकुल अध्यात्म केन्द्र, छत्तीसगढ़ में आज आयोजित प्रेस वार्ता में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े सभी पत्रकार बंधुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर केन्द्र के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. आचार्य पंडित अरुण मिश्रा ने संस्था के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं को साझा किया।
सर्वमंगलम् सेवा संस्था (पंजीयन क्रमांक: 122202479115) के तत्वावधान में संचालित वैदिक सनातन गुरुकुल अध्यात्म केन्द्र का उद्देश्य युवाओं को वैदिक अध्यात्म, ज्योतिष, वैदिक कर्मकांड, श्रीमद्भागवत कथा, रामायण, शिव महापुराण, रत्न विज्ञान आदि विषयों में प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि भारत के विभिन्न तीर्थ स्थानों और मंदिरों का दर्शन कर, अनेक साधु-संतों और महात्माओं से प्रेरणा प्राप्त कर इस संस्था की स्थापना की गई।
यह शिक्षण संस्थान समाज में समानता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां जाति, उम्र, लिंग, धर्म या संप्रदाय का कोई भेदभाव नहीं किया जाता। प्रत्येक पाठ्यक्रम की निर्धारित समयावधि पूर्ण करने पर विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि आधुनिक जीवनशैली, अव्यवस्थित दिनचर्या और अशुद्ध खानपान के कारण लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए संस्थान नित्य योग क्रिया के माध्यम से लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने का कार्य करेगा, ताकि वे स्वस्थ और सशक्त जीवन जी सकें।
हालांकि यह संस्थान अपने प्रारंभिक दौर में है, लेकिन यह अपने बहुआयामी उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए कटिबद्ध है। भविष्य में यह छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में वैदिक शिक्षा और अध्यात्म के क्षेत्र में गौरवशाली स्थान प्राप्त करने की दिशा में प्रयासरत रहेगा।
संपर्क:डॉ. पंडित अरुण मिश्रा, संस्थापक एवं निदेशक मोबाइल: 9039146480, 8120796462

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]