विमल थापा भिलाई——

तिरंगे को सलामी देते हुए यह वही पत्रकार है जो दिन रात एक करके आपकी सेवा में पूरे दुनिया भर की खबरों को आप तक पहुंचाते हैं और आपको आगे रखते हैं इन सभी पत्रकारों ने भी अपने संगठन स्टील सिटी प्रेस क्लब के बैनर तले अपने कार्यालय में भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया और उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया सभी ने मिलकर ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गया और तिरंगे झंडे के सम्मान में खुद को समर्पित कर दिया स्टील सिटी प्रेस क्लब के सामान्य अध्यक्ष आनंद ओझा ने पूरे शहर वीडियो सहित देशवासियों प्रदेश वासियों को 79 में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं अपेक्षा की की सभी भारतवासी अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का सम्मान करते हुए घर-घर में तिरंगा लहराएंगे

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के नीचे एक साथ एकत्र होकर राष्ट्रगान गाते हुए सभी पत्रकार बंधु काफी हर्ष महसूस कर रहे थे और एक दूसरे से गले मिलकर बधाइयां देकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे।।
।।।।।।।।।







