शासन के निर्देशानुसार घर घर तिरंगा – हर घर तिरंगा के तहत ग्राम अरसनारा में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर हरिशंकर साहू संयोजक तिरंगा यात्रा एवं पूर्व सरपंच अरसनारा ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से जनमानस में देशभक्ति की भावना जागृत करना एवं हमारे देश की सेना द्वारा “आपरेशन सिंदूर” के माध्यम से देश के दुश्मनों को मिट्टी में मिलाने का कार्य किया है, सेना की इस आदम्य साहस ,शौर्य एवं वीरता को जन जन में बताने का यह विजयोत्सव है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की दृढ़ इच्छा शक्ति ,निर्णायक नेतृत्व क्षमता, सेना का शौर्य , पराक्रम एवं देशवाशियों की एकजुटता एवं संकल्प से “आपरेशन सिंदूर” सफल रहा है, जो हम सबके लिए गौरव का विषय है। उक्त तिरंगा यात्रा में शासकीय प्राथमिक शाला अरसनारा के विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा घर घर तिरंगा लगाने हेतु गगन चुंभी नारों के साथ आह्वान किया गया। 
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती खिलेश्वरी सोनू साहू, वरिष्ठ नागरिक मेहत्तर वर्मा, पूर्व सैनिक धनेश विश्वकर्मा, कोमल वैष्णव, पंचगण अंकिता साहू,रानी कौशिक, रेणुका सपहा, भुनेश्वरी साहू, राहुल साहू, सचिव अनिता धुरंधर, शिक्षकगण डी एल वर्मा, डी एस मानकुर, देवसिंग बंजारे,रेणुका वर्मा,मीनू कन्नौजे, ईश्वरकमल साहू,दानेश साहू, तनमय धुरंधर,पितांबर साहू,अजय वर्मा, कु. वाणी साहू,अस्तला मानिकपुरी, रुखमणि साहू,कुंती साहू,केंवरा ठाकुर एवं ग्रामवासीजनों की उपस्थिति में तिरंगा यात्रा का आयोजन सफल रहा।








