(मो युसूफ खान) अंडा //

खेतों में फसल बचाने शीघ्र तांदुला बांध से कानाकोट माईनर (नहर) में पानी छोड़ने की मांग किसानों ने की है।इस माइनर से मचांदुर,सिर्री,कातरो,मातरो,कानाकोट के खेतों में सिंचाई होती है। और अभी पानी अति आवश्यक है। किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग को आवेदन सौंपा है। आवेदन देने वालों में मुख्य रूप से युगल किशोर साहू सरपंच मचांदुर, चांद खां पूर्व पानी पंचायत सदस्य, महेंद्र, साहू, अलाउद्दीन खान,रनमत साहू, नंदकुमार गजपाल, रोहित चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे
दुर्ग जिले के अधिकांश गांवों में वर्षा नही होने के कारण फसल को पर्याप्त पानी नही मिल पा रहा हैं। पंद्रह दिनो से पर्याप्त वर्षा नहीं होने के कारण खेत सूख चुके हैं ।और खेत के किनारे के धान के पौधों को दीमक और चूहे नुकसान पहुंचा रहे हैं। बोनी के समय से ही किसान बहुत मेहनत कर बोनी व रोपाई का कार्य किए है । अब रोपाई व बियासी व फसल को बचाने के लिए तांदुला बांध से खेतों में नहर के माध्यम से शीघ्र पानी मिल जाए तो किसानों को फसल बचाने में सुविधा होगी, इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि शीघ्र ही तांदुला बांध से तत्काल नहर में पानी छोड़ा जाए।







