नगर कांग्रेस कमेटी अहिवारा की बैठक संपन्न, सर्व सहमति से मंडल अध्यक्ष , सेक्टर प्रभारी का हुआ चयन, अहिवारा नगर में नागमणि साहू, शिव साहू, बने मंडल अध्यक्ष

[adsforwp id="60"]

विमल थापा भिलाई –

नंदिनी अहिवारा:-नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में बैठक कर सर्व सहमति से मंडल अध्यक्ष , सेक्टर प्रभारी,* का चयन एवं संगठनात्मक चर्चा कर अहिवारा नगर में दो मंडल अध्यक्ष बनाए गए नागमणि साहू, को एवम शिव साहू, को मंडल अध्यक्ष बनाया गया साथ ही चार सेक्टर प्रभारी बनाए गए जिस में राजू यादव, बंटी धनकर, बिंजू बहादुर, सूर्यकांत वैष्णव को सेक्टर प्रभारी बनाया गया
की गई बैठक में जिला कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के उपाध्यक्ष एवम अहिवारा प्रभारी माननीय श्री करीम खान ने बैठक में संगठन को मजबूत बनाने की बात की एकसाथ मिलकर मंडल सेक्टर गठन कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा हुई नव नियुक्त पदाधिकारीगण को नगर कांग्रेस कमेटी की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं , बैठक मे, दुर्गा गजबे अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी नंदिनी अहिवारा,कैलाश नाहटा,ओनिकुमार महिलाग,झुमुक साहू ,मेहमूद,मन्नू यादव,कमलेश साहू,भुवन साहू,हेमंत साहू,केशव महिलांग, नुकिता देवांगन,नागमणि साहू, राजू यादव,ऋषि यादव,शिव साहू कलाम,मंजूषा यादव,हेमलता साहू, भारती साहू, परसराम यादव,परदेसी राम साहू,संतोष बाफना,,खिलावन साहू,अशोक साहू,मुरली कृष्णा, बंटी धनकर,सूर्यकांत वैष्णव, मयंक बंजारे, संतरू जागड़े नोहर पटेल रोहित ,भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]