रिपोर्टर – मो युसूफ खान दुर्ग ग्रामीण
Ⓜ️ 9179799491

दुर्ग // जिला कार्यक्रम अधिकारी आर के जांबुलकर के दिशानिर्देश एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अजय कुमार साहू के मार्गदर्शन में प्रयास आवासीय विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत स्तनपान सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में डॉ.ओमेश खुराना IYCF नेशनल ट्रेनरद्वारा स्तनपान की आवश्यकता, बच्चे के जन्म से 6 माह तक स्तनपान एवं पहला पीला गाढ़ा दूध (कोलेस्ट्रम) का महत्व बताया गया, पोषण आहार, हरी सब्जी के फायदे, मा के दूध का कोई विकल्प नहीं खेल के माध्यम से समझाया गया जिससे जच्चा – बच्चा दोनों सुपोषित एवं स्वस्थ रहे *। श्री लेखराम ध्रुव FLC दुर्ग* द्वारा वित्तीय प्रबंध व ऑनलाइन डिजिटल सिक्योरिटी से सम्बन्धित जानकारी देते हुए साइबर टोल फ्री नंबर 1930 ,साइबर सुरक्षा की जानकारी दी । *महिला एवं बाल विकास अधिकारी अजय साहू सर* द्वारा लक्ष्य निर्धारण की महत्ता , एवं करियर की आवश्यकता के संबंध में अवगत कराया गया। 
महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजना महिला हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 ,मिशन शक्ति , सखी वन स्टॉप सेंटर,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, नोनी सुरक्षा योजना, बाल विवाह प्रतिषेध, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से संरक्षण आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान किया। उक्त कार्यक्रम में हब से जिला मिशन समन्वयक श्रीमती विनिता गुप्ता, जेंडर विशेषज्ञ श्री लक्ष्मीकांत यादव ,श्रीमती शिल्पी उपाध्याय वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ, श्री नारायण सोनी DEO एवं चाइल्ड हेल्प लाइन से श्री चंद्रप्रकाश पटेल सर, icds se श्रीमती लोकमनी मैम,सीता कन्नौजे मैम , सखी से केंद्र प्रशासक असंति साहू ,नेमेश्वरी सेन पैरालीगल कार्मिक, विद्यालय के प्राचार्य श्री आशीष गुप्ता सर ,शिक्षकगण एवं नवमी से बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत कुल 300 बच्चे उपस्थित रहे।






