



शिवोम विद्यापीठ सांकरा में स्कूल प्रबंधन के सहयोग से कारगिल लड़ाई में शहीद हुए शहीदों के सम्मान में कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कारगिल विजय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं ग्रीन मंत्री श्री विजय शर्मा जी तथा अति विशिष्ट अतिथि के रुप में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल अध्यक्षता ब्लॉक पाटन के अध्यक्ष श्रीडी के चौहान ने किया। उपमुख्यमंत्री एवं सांसद दुर्ग लोकसभा के अनुपस्थिति में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती रजनी विजय बघेल जी ने कार्यक्रम में शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्रीमती कीर्ति नायक जनपद अध्यक्ष पाटन, श्रीमती नीलम राजेश चंद्राकर सभापति जिला पंचायत दुर्ग, श्री निक्की योगेश भाले नगर पंचायत अध्यक्ष पाटन, श्री प्रणव शर्मा जी संचालक शिवोम विद्यापीठ, श्री रवि सिंगौर सरपंच सांकरा। सैन्य अतिथिगणों में श्री पवन निषाद जी संस्थापक अखिल भारतीय पुर्व सैनिक सेवा परिषद, श्री खेमचंद निषाद जी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ , महासचिव, श्री किशोरी लाल साहू जी, श्री योगेश साहू प्रांतीय सचिव, संरक्षक भूवन लाल देशमुख जी एवं ब्लॉक पाटन के संरक्षक श्री रोमनाथ वर्मा जी, श्री राजेन्द्रर साहू जी, उपाध्यक्ष सोहनलाल साहू, सचिव राजेश नायक, अन्य सदस्यों में केवल सिंह, इश्वरी वर्मा, भूपेंद्र साहू,, राजकुमार साहू कुबेर सिंह,
सैय्यद जाफरी, सोहन साहू, संदीप चंद्राकर रामनिवास साहू धनेश विश्वकर्मा मनोहर दास, संतराम सपहा, अशोक साहू, रुपेंद्र कुमार साहू, रोहित कुमार साहू, लोकेश्वर बंछोर,दिनेश साहू तथा सैन्य मातृ शक्तियों ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के प्रारंभ में कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों को अतिथिगणों ,पूर्व सैनिक, मातृ शक्तियों, शिक्षकों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। अतिथियों का सम्मान व स्वागत किया गया। शिवोम विद्यापीठ के विद्यार्थियों द्वारा अनेकों देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के मध्य शहीद परिवारों का भी सम्मान किया गया। तथा तीन पूर्व सैनिकों , हवलदार प्रेम चंद, हवलदार आशीष अग्रवाल, हवलदार अशोक कुमार यादव को भी अखिल भारतीय पुर्व सैनिक सेवा परिषद की सदस्यता दिलाई गई। इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्री मोहित शर्मा जी शिक्षक जी के द्वारा किया गया।

