



रूआबांदा सेक्टर वार्ड क्रमांक 6 मे लोग विकास और सुरक्षा को लेकर चिंतित है. लोगो की शिकायत है की वे आवारा मवेशीयों व असामाजिक तत्वों से परेशान है. वार्ड के समस्या की जानकारी होने पर पार्षद मैडम के नेतृत्व में सेक्टर वासियों ने सेक्टर से लगे रुआबांदा बस्ती जहां खटाल हैं उनका दौरा कर समझाइस दिए कहा कि आप गाय, मवेशियों को सेक्टर में खुला ना छोड़े, वार्ड पार्षद नें समस्या को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.
मवेशीयों के खुला होने के कारण से सेक्टर में सड़क दुर्घटना बढ़ रही है. वंही बाउंडवाल नहीं होने से बच्चे व आमजन असुरक्षित महसूस क़र रहे है. रूआबांदा सेक्टर वार्ड क्रमांक 6 मे विकास और सुरक्षा को लेकर चिंतित है. लोगो नें बताया की कुछ आसामजिक तत्वों के द्वारा बस्ती मे आकर नशा पान का भी सेवन करते हैं जिसमे किसी बड़ी अनहोनी का आशंका बना रहता है. इसलिए लोगो नें सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री वाल की मांग अपने टाउनशिप डिपार्टमेंट से क़र रहे है की जल्द हीं रुआबांदा सेक्टर में बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाए जिससे पूरे सेक्टर वाशी सुरक्षित हो सके.

ज्ञात हो कि पहले भी बाउंड्री वॉल के लिए खबरें आई थी पर किन्हीं कारन से वह नहीं हो पाया लेकिन अभी के समय में जो स्थिति है जो सेक्टरवासी परेशान है बाउंड्री वॉल के लिए वह बाउंड्री वॉल हो जाने से सेक्टर वाशी सुरक्षित महसूस करेंगे तथा आवारा मवेशियों,जानवरों से भी निजात मिलेगा और जो असामाजिक तत्वों द्वारा नशा पान यह सब सेक्टर में करते है उनसे लोग असुरक्षित भी होंगे व उससे भी निजात मिल पाएगा, रूआबांदा सेक्टर वार्ड क्रमांक 6 मे लोग विकास और सुरक्षा को लेकर इस समस्या को लेकर वार्ड के पार्षद से मुलाक़ात क़र अपनी बाते रखी, जिससे पार्षद द्वारा इस समस्या को प्राथमिकता से लेते हुए वार्ड का निरिक्षण किया, व लोगो को समझाईस भी दिए की वे अपने पशुओ को खुले न छोड़े , अपने घरो मै बांध क़र रखे. साथ हीं उनके द्वारा आवारा मवेशियों की धरपकड़ का कार्य भी प्रारंभ करा दिया गया है जिससे आने जाने वालों कोकोई दुर्घटना न घटे, वंही लोग सुरक्षा की दृष्टि से सेक्टर मै बाउंड्री वाल बनाने की मांग क़र रहे है जो अत्यंत जरूरी हो गईं है. लोगो नें शासन प्रशासन से बाउंड्री वाल निर्माण कराने की मांग क़र रहे है.

