उतई में महिला विकास विभाग द्वारा ” बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन

[adsforwp id="60"]

रिपोर्टर – मो युसूफ खान
Ⓜ️9179799491

उतई // नगर पंचायत उतई में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर के जाम्बुलकर एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू के मार्गदर्शन में परियोजना स्तरीय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती साहू, नगर पंचायत उतई के पार्षद गण संगीत रजत, अनीता गढ़े विजयलक्ष्मी, रामशिला नेताम लता सोनवानी खूबीराम, लक्ष्मी नारायण साहू, शिक्षा विभाग से स्कूल प्राचार्य चंद्र किरण साहू ,धर्मावती वर्मा मैडम के साथ अन्य स्कूल शिक्षक,स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर ममता गेंड्रे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा झा के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य से किया गया

जिसमें उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिशु लिंगानुपात में कमी लाना और बेटियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने से हैं। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन से श्रीमती लोकमणी साहू उपस्थित रही जिन्होंने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, पाक्सो एक्ट एवं बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी किशोरी बालिकाओं को प्रदान की।नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती साहू जी ने कहा कि बेटी पढ़ेगी तो देश गढ़ेगी, बेटियां दो कुल को तारती है अतः इनको खुब पढ़ाना और बढ़ाना बहुत आवश्यक है। डॉक्टर ममता ने सभी किशोरी बालिकाओं को पर्सनल हाइजीन और मासिक धर्म के समय स्वच्छता पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। स्कूल प्राचार्य चंद्र किरण साहू ने कहा कि बेटी दो परिवार को संभालती है, उनको अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना आवश्यक है।पर्यवेक्षक श्रीमती प्रमिला वर्मा एवं कंचन गौतम ने बालिकाओं को चुप्पी तोड़ो, बैड टच, गुड टच आदि की जानकारी देते हुए बच्चियों से अपील की कि अगर उनके साथ इस तरह की कोई अनचाही घटना होती है तो बिना डरे अनिवार्य अपनी टीचर, या अपनी सहेली या किसी बड़े को जरूर बताएं।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हेतु विभिन्न नारों के साथ स्कूली बालिकाओं की रैली निकाली गई एवं उपस्थित सभी लोगों के द्वारा बालिकाओं को बचाने और पढ़ाने हेतु शपथ लिया गया साथ ही छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प भी लिया गया।कार्यक्रम में बालिकाओं हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी खुशबू, द्वितीय स्थान पल्लवी एवं तृतीय स्थान दुर्गा रानी वर्मा का रहा। निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों मेघा बघेल भैरवी डिलेश्वरी साहू मेघा साहू हर्षिता भावना यादव रूपाली ठाकुर लोकेश्वरी आदि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के थीम पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूमिका सेन एवं रितिका तथा द्वितीय स्थान चैतन्या एवं सोनल का रहा। कार्यक्रम में उतई नगर पंचायत से सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती चंद्राकार पुष्पा नेताम प्रेम कुमारी पटेल फुलेश्वरी देवांगन माधुरी ठाकुर सरिता साहू एवं सभी सहायिकाएं एवं स्कूली किशोरी बालिकाएं शामिल हुईं।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]