रिपोर्टर – मो युसूफ खान
Ⓜ️ 9179799491

दुर्ग // शास.प्राथमिक शाला शक्ति नगर दुर्ग मे हरेली पर्व के अवसर पर हरेली महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम कृषि औजार कुदाली, रापा, हंसिया, आदि का विधिवत पूजा कर मंगलकामना की गई। कुशल छात्रों ने गेड़ी दौड़ में हिस्सा लिया
छात्राओं ने छत्तीसगढी वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये, पूजा की थाल सजाई, पालकों ने कुर्सी दौड़ का मजा लिया
ततपश्चात सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
प्रधान पाठक अवनीश चन्द्र श्रीवास्तव* ने कहा कि हरेली हमारे प्रदेश का प्रथम त्यौहार है जो प्रकृति के प्रति हमारे प्रेम श्रद्धा और संकल्प का प्रतीक है
ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों को परंपरा व संस्कृति का महत्व पता चलता है इस अवसर पर
पालकगण,व श्रीमती शकुंतला ठाकुर ,सुनीता तिवारी, चंद्रकांता देवांगन, गिरिजा साहू , रामेश्वरी साहूअपर्णा करक़्शे का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।







