जन्मदिवस के मौके पर हज्जे बैतुल्ला से ज्यारत कर वापस आने पर मुस्लिम एकता मंच ने सम्मान कर दिया मुबारकबाद

[adsforwp id="60"]

रिपोर्टर – मो युसुफ खान
Ⓜ️ 9179799491

पाटन // हमारे मुस्लिम एकता मंच के सक्रिय सदस्य मो गुलाम मोहिउद्दीन हज्जे बैतुल्ला से ज्यारत कर अपने घर वापस आने व उनके जन्मदिन के खास मौके पर
संरक्षक *हाज़ी जनाब सकील मोहम्मद भाई के नवासे मोहम्मद गुलाम मोहिउद्दीन के यौमे विलादत के मुबारक मौक़े पर* 27/07/2025 को अपने घर पर इस्तेकबालिया प्रोगाम, हमारे मुस्लिम एकता मंच के एक्टिव मेंबर जो अभी अभी *हज्जे बैतूल्ला ज्यारत* ( हज कर)फरमा कर वापस तशरीफ लाये हैं।
*अल्लामा मौलाना आली जनाब हाज़ी शाहरुख़ खान वालिद जनाब फिरोज भाई मचांदुर*वाले को दिली मुबारकबाद दी गई।

साथ ही इस आयोजन के लिए हाजी सकील मोहम्मद साहब पाटन व विथ फैमली की
तारीफ की गई।
*अल्लाह पाक आप सब के उम्र में अमल में सेहत में बरकते अता फरमाए अल्लाह पाक आपको हासेदीन की हसद से महफुज रखे, आपको हर ज़मीनी व आसमानी बलिययात से महफुज रखे, आपको हर बुरी वला से महफुज रखे, आपको हर बुरी नज़र से महफुज रखे, आप की हर जायज़ मुराद पुरी करे अल्लाह पाक आप की ईमान की सलामती अता फरमाए अल्लाह पाक आपको हमेशा सलामत रखे खुश रहो आबाद रहो!

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]