प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 01 अगस्त को – निजी क्षेत्र के 46 पदों पर होगी भर्ती

[adsforwp id="60"]

दुर्ग, 25 जुलाई 2025/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 01 अगस्त 2025 को प्रातः 10:30 बजे से प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में जी.एस.एम.आर. सोलर प्रा. लि. दुर्ग के 30 पद एवं कात्यायनी इक्विपमेंट दुर्ग के 16 पद, कुल 46 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया की जाएगी है। उक्त सभी पदों हेतु वेतन 3000/- से 15000/- तक है, तथा 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई. एवं कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते है। विस्तृत जानकारी erojgar.cg.gov.in, chhattisgarh rozgar अप्प एवं सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयनपत्रक, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट / रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]