आईडीबीआई बैंक ने जिला पंचायत दुर्ग को ‘काऊ कैचर’ वाहन प्रदान किया – सड़क दुर्घटनाओं में कमी और पशु सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

[adsforwp id="60"]

दुर्ग, 25 जुलाई 2025/ आईडीबीआई बैंक द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) मद के अंतर्गत आज जिला पंचायत दुर्ग को ’’काऊ कैचर’’ वाहन प्रदान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आईडीबीआई बैंक और जिला पंचायत दुर्ग की इस संयुक्त पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कदम आवारा पशुओं को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाने और सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने में विशेष योगदान देगी। यह पहल स्वच्छता, पशु कल्याण और नगर प्रबंधन के क्षेत्र में सराहनीय कदम माना जा रहा है।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे ने बताया कि यह काऊ कैचर गाड़ी विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों और हाईवे के किनारे सक्रिय रूप से कार्य करेगी, जिससे सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह वाहन आवारा पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने में विशेष योगदान देगा। इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख श्री सरबजीत सिंह (भिलाई) और शाखा प्रमुख एवं डिप्टी जनरल मैनेजर श्री अनुप विश्वकर्मा (भिलाई शाखा) भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]