शास.प्राथमिक शाला शक्ति नगर* दुर्ग में इनरव्हील*क्लब दुर्ग के सौजन्य से *गुड टच ,बेड टच* पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कुशल प्रशिक्षकों द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया जो वर्तमान समय मे बढ़ती अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए जागरूक बंनाने में सहायक होगा
प्रशिक्षण के पश्चात सभी छात्राओं को क्लब द्वारा स्वल्पाहार कराया गया क्लब के डॉ सुजाता, नताशा दुआ,स्नेहा मित्तल,मोनिका खेतान,भावना जोटवानी, पूनम जटवानी, प्रिया भट्ट ने
उपस्थिति प्रदान किया श्रीमती शकुंतला ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया
*प्रधान पाठक अवनीश चन्द्र श्रीवास्तव* ने कहा कि क्लब के इस अवेयरनेस कार्यक्रम से सतर्कता और जागरूकता द्वारा घरेलू अपराधो पर नियंत्रण किया जा सकता ,श्रीमती सुनीता तिवारी, श्रीमती चंद्रकांता देवांगन, अपर्णा करक़्शे का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ








