



गुण्डरदेही/ ग्राम पंचायत किलेपार आश्रित ग्राम हीरू खपरी में गौठान परिसर, ग्राम पंचायत परिसर, खेल मैदान के आस पास अपने मां के नाम पर एक एक पौधा का वृक्ष रोपण किया गया आश्रित ग्राम हीरू खपरी में प्रधान मंत्री आवास योजना के हितग्राही के आवास परिसर में भी वृक्ष रोपण किया गया,
पौध रोपण कर रोपे गए पौधे का समुचित, देख भाल एवं सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी ने कहा कि पर्यावण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है बल्कि,, एक पेड़ मां के नाम,, वृक्ष रोपण अभियान को भी एक नई ऊर्जा और सकारात्मक दिशा प्रदान करता है
वृहद वृक्ष रोपण अभियान के अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी, सरपंच डिलेशवर साहू, उप सरपंच राजेश्वरी यादव, पूर्व सरपंच माधुरी साहू,ग्रामीण विकास समिति अध्यक्ष पीतेश्वर साहू, परमानंद साहू, तेज राम साहू टोमन लाल साहू, राजेश्वर साहू महिला कमांडो सुलेखा साहू, प्रमिला साहू, पंचायत सचिव पोख लाल तुरतुरिया,रोजगार सहायक मुक्ता साहू,लीला सेन, भुनेश्वरी साहू, सुहागा साहू, चेतन सोनी, प्रदीप साहू उर्मिला साहू जागेश्वरी रंगारी, रागनी साहू, लता साहू, रोहित साहू धाराव साहू उपस्थित थे

