



साहित्य, कला एवं संस्कृति की बहुआयामी संस्था चिन्हारी साहित्य समिति छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में “चिन्हारी रजत जयंती वर्ष सम्मान 2025” एवं “माता कौशल्या जन्मभूमि कोसला” पुस्तक का विमोचन समारोह आईसीआई भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में भव्य रूप से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में ब्राजील में संपन्न ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद विजय बघेल को विशेष रूप से “चिन्हारी रजत जयंती वर्ष सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ तथा अतिथियों का स्वागत शाल श्रीफल माता कौशल्या का चित्रफ्रेम एवं धान की बाली भेंटकर किया गया।


मुख्य अतिथि एवं वक्ता:
मुख्य अतिथि: आचार्य डॉ. अरुण दिवाकर नाथ
अध्यक्षता: विजय बघेल, सांसद, दुर्ग लोकसभा
विशिष्ट अतिथि:
श्रीमती अलका वाघमर, महापौर, भिलाई
सुरेन्द्र कौशिक भाजपा जिलाध्यक्ष
डॉ. राजेश श्रीवास, पूर्व अध्यक्ष, हिंदी अध्ययन मंडल, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय
डॉ. विद्यावती चंद्राकर, विभागाध्यक्ष, हिंदी, छत्तीसगढ़ भारती विश्वविद्यालय
डॉ. शांतिकुमार कैवर्त्य, इतिहासकार
श्री कुलेश्वर प्रसाद निषाद, प्रदेश अध्यक्ष, निषाद समाज जन जागरण समिति
श्री दुर्गा प्रसाद पारकर, प्रदेश अध्यक्ष, चिन्हारी साहित्य समिति
उद्बोधन के प्रमुख बिंदु:
डॉ. विद्यावती चंद्राकर ने कहा कि “छत्तीसगढ़ भगवान राम की ननिहाल है, माता कौशल्या की जन्मभूमि कोसला (पामगढ़) है जिसे पर्यटन स्थल घोषित किया जाना चाहिए।”
डॉ. राजेश श्रीवास ने कहा, “माता वृद्धाश्रम में न जाएं, ऐसी संस्कृति नहीं बनानी चाहिए।”
महापौर अलका वाघमर ने माता कौशल्या के भव्य मंदिर की मांग दोहराई।
सांसद विजय बघेल ने कहा, “भगवान राम का मंदिर बन गया, अब माता कौशल्या के मंदिर की जिम्मेदारी भी हमारी है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर निवेदन करेंगे कि हरेली पर्व के अवसर पर उन्हें आमंत्रित किया जाए।”
विजय बघेल – संक्षिप्त जीवन परिचय:
जन्म: 15 अगस्त 1959
निवास: ग्राम उरला, चरौदा व सेक्टर-5, भिलाई
शिक्षा: बी.कॉम स्नातक
पूर्व पेशा: कर्मचारी, भिलाई इस्पात संयंत्र (1985-2004)
वर्तमान व्यवसाय: कृषि
राजनीतिक यात्रा:
2000–2005: अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, भिलाई-3 (स्वतंत्र)
2008: भाजपा में शामिल, संसदीय सचिव (गृह, जेल, सहकारिता)
2019–2024: सांसद, दुर्ग लोकसभा
2024–वर्तमान: पुनः निर्वाचित सांसद, सदस्य – विदेश मामलों की स्थाई समिति, ओबीसी कल्याण समिति, एम्स रायपुर संचालन समिति आदि
खेल सेवा:
अध्यक्ष, वेटलिफ्टिंग संघ छ.ग.
अध्यक्ष, रोल बॉल संघ
उपाध्यक्ष, छ.ग. ओलंपिक संघ
3 बार राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम का नेतृत्व
सामाजिक भूमिका:
प्रदेश अध्यक्ष (निर्विरोध) – सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज