रिपोर्टर – मो युसूफ खान दुर्ग ग्रामीण
Ⓜ️ 9179799491

दुर्ग // *शास.प्राथमिक शाला शक्ति नगर* दुर्ग में दिनांक 19/07/25 को नए सत्र के लिए *SMC बैठक* रखी गई एवम सावन थीम पर *शिवलिंग बनाओ प्रतियोगिता, व शक्तिस्वरूपा माता पार्वती के रूपों* का फैंसी ड्रेस भी रखी गयी मुख्य अतिथि श्री *राजेश श्रीवास्तव अध्यक्ष कायस्थ समाज दुर्ग,* विशेष अतिथि *श्रीमती सुरुचि उमरे पार्षद* ने उपस्थिति प्रदान किया श्रीमती शकुंतला ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया व गिरिजा साहू ने एजेंडा प्रस्तुत किया मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय को *2 सीलिंग* फैन व भोजन के लिए *ग्रीन टाट पट्टी* प्रदान करने की घोषणा की
लगभग 50 विद्यार्थियों ने शिवलिंग बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया
व छात्राओं ने फैंसी ड्रेस में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रधान पाठक अवनीश चन्द्र श्रीवास्तव* ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कृति को जोड़ने में ऐसे प्रतियोगिता का विशेष महत्व होता है सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम की रूपरेखा श्रीमती सुनीता तिवारी ने तैयार किया ,श्रीमती चंद्रकांता देवांगन, रामेश्वरी साहू व पालकगणों का विशेष सहयोग रहा।







