गांजा बेचने के आरोप में महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार,थाना अंडा पुलिस की कार्यवाही

[adsforwp id="60"]

गांजा बेचने के आरोप में महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर – मो युसुफ खान दुर्ग ग्रामीण
Ⓜ️ 9179799491

अंडा // थाना अण्डा पुलिस ने अवैध गांजा के साथ एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों के कब्जे से 4 किलो गांजा, एक बाइक और 3 मोबाइल जब्त किया है। इसकी कीमत करीब 1,10,000 रुपए है।पुलिस के मुताबिक थाना अंडा पुलिस को दिनांक 17.07.2025 को मुखबिर से सूचना मिला की दो लडके अपने मोटर सायकल में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा ला रहे है। सूचना तस्दीक एवं रेड कार्यवाही के दौरान मुखबिर के बताये हुलिए के अनुसार गीता पेट्रोल पंप के पास मेन रोड मे दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे जिसे रोककर तलाशी लिया गया। आरोपीगण के पास मोटर सायकल के बीच में एक हरे रंग के बैग के अंदर 04 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला।
आरोपीगण द्वारा पुछताछ पर आरोपिया द्वारा गांजा खरीद कर लाने के लिए 20,000/- रूपये देना बताए। प्रकरण में आरोपिया को महिला आरक्षक की उपस्थिति मे घटना के संबंध मे पूछताछ किया गया जो उक्त दोनो आरोपियो को गांजा लाने हेतु रूपये पैसे देना एवं बिक्री रकम को आपस मे बटवारा करना बताया। आरोपीगण का उक्त कृत्य अपराध धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। गिरफ़तार आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]