रिपोर्टर – मो युसूफ खान दुर्ग ग्रामीण
Ⓜ️ 9179799491

अंडा // स्वास्थ्य विभाग व ग्राम पंचायत रिसामा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को ग्राम में बहु-सास सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण एवं परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना, साथ ही सास-बहू के बीच बेहतर संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम में चिरपोटी उपस्वास्थ्य केंद्र की RHO श्रीमती ऐश्वर्या साहू, जनपद सदस्य ढालेश साहू, तथा मितानिन बहनें – जानकी पटेल, प्रभा साहू, लता चंद्राकर, शैल यादव एवं मीना साहू विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
साथ ही गांव की गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं, किशोरियाँ एवं अन्य महिलाएं बड़ी संख्या में सम्मिलित हुईं।
प्रमुख महिलाओं में उतरा सारथी, गोमती पटेल, शुनिता निषाद व प्रभावती साहू की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

RHO श्रीमती ऐश्वर्या साहू ने महिलाओं को गर्भ जांच, नियमित टीकाकरण, आयरन-फोलिक एसिड सप्लीमेंट, संतुलित आहार, एवं परिवार नियोजन के संसाधनों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी सेवाएं शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध हैं।
*जनपद सदस्य ढालेश साहू ने कहा:*
> “गांव की महिलाएं यदि अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देंगी, तो न केवल परिवार मजबूत होगा बल्कि आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ और सशक्त बनेगी। पंचायत स्तर पर हम हर महिला तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।
मितानिनों द्वारा नसबंदी, माला-एन गोली, कॉन्डोम, कॉपर-टी, अंतरा इंजेक्शन जैसे स्थायी-अस्थायी परिवार नियोजन विकल्पों की जानकारी दी गई और महिलाओं को उनके उपयोग हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में पोस्टर प्रदर्शनी, समूह चर्चा, नारा लेखन और सवाल-जवाब सत्र का आयोजन हुआ।
अंत में महिलाओं को पोषण किट, आयरन की गोलियां, और स्वास्थ्य पुस्तिका वितरित की गई।
सभी प्रतिभागियों के लिए स्वच्छ और संतुलित भोजन की व्यवस्था भी की गई, साथ ही “स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा” विषय पर जानकारी दी गई।







