



आज विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में पाटन नगर पंचायत को 20 हजार से कम की आबादी में देश मे दूसरा स्थान प्राप्त करने पर राष्ट्रपति के हाथों द्वारा पुरस्कृत किए यह पुरस्कार अध्यक्ष योगेश निक्की भाले एवम मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमन्त वर्मा लिए
इस दौरान आवासन व शहरी केन्द्रीय राज्य मंत्री एवम बिलासपुर के सांसद तोखन साहू एवम छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव उपस्थित थे
अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने सभी को बधाई दिए
कार्यक्रम मे नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले,उपाध्यक्ष निशा योगेश सोनी,सभापति केवल देवांगन,सभापति नेहा बाबा वर्मा,मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमन्त वर्मा,इंजीनियर अर्जुन निर्मल,कर्मचारी जलज पाण्डेय, टोकेश्वर एवम सफाई कर्मी सुलोचना मण्डलेश मौजूद थे।

