



हरियाणा के रोहतक में देर रात 12:46 बजे भूकंप आया। झटके महसूस होने पर लोगों की नींद खुल गई। हालांकि किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन डर का माहौल बना रहा। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। इसका केंद्र रोहतक का गांव भालौठ के नजदीक का क्षेत्र रहा।
इससे पहले 10 और 11 जुलाई को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 10 जुलाई को सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर भूकंप आया था। करीब 10 सेकेंड तक झटके लगे थे। इसका केंद्र झज्जर था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 रही थी। भूकंप के झटके गुरुग्राम, रोहतक, पानीपत, झज्जर, हिसार, रेवाड़ी में महसूस किए गए थे।
इसके बाद 11 जुलाई को शाम 7 बजकर 49 मिनट पर झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र भी झज्जर रहा। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 रही, जिसका असर गुरुग्राम, रोहतक, जींद, रेवाड़ी, सोनीपत और झज्जर में दिखा।

