पाटन। पाटन ब्लॉक के अमलेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम झीट में सोमवार को दो पक्षों में पैसे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि रिश्ते में बड़े भाई ने छोटे भाई पर कटार से हमला कर दिया। यह घटना बाजार चौक झीट की है। घायल के पिताजी ने अमलेश्वर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।

इधर, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट ले जाया गया है। घायल की स्थिति को देखते हुए उन्हें मेकाहारा रायपुर ले जाया गया जहां उनकी स्थिति अभी गंभीर बताई जा रही है। विटामिन और फ़ूड सप्लीमेंट खरीदें
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम झीट में सोनी पान ठेला के पास इकबाल खान पिता हुसैन मोहम्मद उम्र लगभग 32 वर्ष दुकान चलाता है। उसी के परिवार के अनीश खान पिता खैर मोहम्मद उम्र 34 साल के बीच विवाद होने के बाद इकबाल खान पर कटार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
मामला पारिवारिक विवाद बताई जा रही है। हमले में घायल इकबाल और अनीश खान चचेरा भाई है। जानकारी के मुताबिक उसके अनीश अपने दादा को मिलने वाली दो हजार रुपये की पेंशन की मांग इकबाल खान से करने पहुंचा। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा। अनीश खान ने इकबाल पर उनके दुकान के बाजू में ही कटार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमला के बाद कुछ देर तक अनीश जोर जोर से चिल्ला रहा था कोई मत आना अभी अन्दर होने वाला हु। दिन दहाडे बीच चौक में हुए हमला के बाद गांव में दहसत का माहौल है। आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया है। अमलेश्वर थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।







