रायपुर,14जुलाई, रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में सूने मकान में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के सोने और चांदी के जेवरात, नगदी रकम और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

प्रार्थी अभिषेक शुक्ला ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने परिवार के साथ ससुराल गया था और जब वापस आया तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोर उसके घर से सोने और चांदी के जेवरात और नगदी रकम चोरी कर ले गए थे।
पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया। टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के सोने और चांदी के जेवरात, नगदी रकम और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
आरोपी के खिलाफ जिला बेमेतरा थाना साजा में धारा 376 भादवि और पास्को एक्ट का अपराध भी पंजीबद्ध है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 114/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है







