गुण्डरदेही/ अंकित फ्यूल्स कॉम्प्लेक्स गुण्डरदेही में स्कूली छात्र छात्राओं के लिए फ्री कोचिंग क्लासेस का भव्य शुभारंभ किया गया कार्य क्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष पुरूषोतम लाल चंद्राकर थे, अध्यक्षता फ्री कोचिंग सेन्टर के डॉयरेक्टर एवं सभापति कृषि समिति जनपद गुण्डरदेही गुलशन कुमार साहू ने किया,

विशेष अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन, मंडल अध्यक्ष कुलदीप साहू, पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी, जनपद सदस्य कौशल किशोर साहू, अश्वनी कटहरे, किरण तारम, रामेश्वर चंद्राकर, महामंत्री तुलेश्वर चंद्राकर,सरपंच संघ अध्यक्ष लेख राम साहू, सरपंच डिलेश्वर साहू, पूर्व सरपंच घना राम साहू , भुषण साहू , कोचिंग के प्राचार्य लक्की साहू थे,फ्री कोचिंग क्लासेस के डायरेक्टर गुलशन कुमार साहू ने बताया कि एक्सीलेंस एडटेक द्वारा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए फ्री कोचिंग क्लासेस का उद्देश्य है कि स्कूल कोचिंग के साथ साथ प्रतियोगिताएं परीक्षा के लिए मुक्त कोचिंग कक्षाएं, विशेष रूप से आर्थिक,कमजोर छात्र छात्राओं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा जैसे जईई, नीट, और अन्य परीक्षाओं के लिए, छात्राओं को बिना किसी वित्तीय बोझ के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का अवसर मिलता है 
उच्च संस्थानों में प्रवेश करने व नौकरी के अवसर प्राप्त करता है, इस अवसर पर छात्र छात्राओं पालकगण प्रीति साहू, चंद्रिका साहू,जया साहू, दिलासा साहू, मिली साहू, आदित्य पाण्डे, मनोज साहू, घनश्याम साहू, अमन साहू, शीतल साहू, नेहा साहू, प्रमोद साहू शिक्षक, भगवान दास साहू , थागेश तुरतुरिया उपस्थित थे








