शास.प्राथ.विद्यालय शक्ति नगर में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया

[adsforwp id="60"]

रिपोर्टर – मो. युसुफ खान दुर्ग ग्रामीण
Ⓜ️9179799491

“कर्ता करे ना कर सके, गुरु करे
सब होय
सात खण्ड नौ द्वीप में, गुरु से बड़ा न कोय,”

दुर्ग // शासकीय प्राथमिक विद्यालय शक्तिनगर दुर्ग में दिनांक 10,07,,2025 दिन गुरुवार को * शिक्षक एवम विद्यार्थियों ने मिलकर *गुरु पूर्णिमा* उत्सव हर्षोल्लास से मनाया।
माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ व श्रीफल से सम्मान किया
प्रधान पाठक अवनीश चन्द्र श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से कहा कि प्रथम गुरु माँ होती है इसलिये घर मे भी *माँ की बातों का भी सम्मान करें ,साथ ही पालकों का भी सम्मान विद्यालय में करवाया गया। इस अवसर वरिष्ठ शिक्षक श्रीमती शकुंतला ठाकुर* ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माता पिता के बाद जीवन मे अनेक गुरुओं का प्रवेश होता है । जरूरी है कि गुरु पर आस्था और विश्वास बनाये रखना कार्यक्रम की रूपरेखा *श्रीमती चंद्रकांता देवांगन* ने तैयार किया एवम मंच संचालन *श्रीमती रामेश्वरी साहू* ने किया
उक्त कार्यक्रम में
सभी शिक्षक गण अपर्णा करक़्शे, सुनीता तिवारी, गिरिजा साहू का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]