‘एक पेड़ माँ के नाम‘ अभियान के तहत शास. उच्च.माध्य. स्कूल में रोपे गए 200 पौधे – बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामील हुए प्रवीण यदु

[adsforwp id="60"]

रिपोर्टर – मो युसूफ खान दुर्ग ग्रामीण

मचांदुर // शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मचांदूर में 7 जुलाई दिन सोमवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।प्रवीण यदु अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा उतई मंडल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ अभियान के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर कुल 200 पौधों का वितरण किया गया, जिन्हें विद्यालय परिसर में रोपा गया। साथ ही बच्चों को अपने घरों में भी पौधे लगाने हेतु आव्हान किया गया। प्रवीण यदु ने बच्चों को प्रेरित किया और अपने संबोधन में कहा हर व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए,ताकि वह अपने हिस्से की ऑक्सीजन स्वयं तैयार कर सके।” साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए हेलमेट पहनने की आवश्यकता पर भी बल दिया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के साथ कृषि के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व सरपंच दिलीप साहू, महाविद्यालय संघर्ष समिति अध्यक्ष सीताराम यादव,पूर्व उपसरपंच गजेंद्र साहू,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष फलेंद्र सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि ललित देवांगन,प्रभारी प्राचार्य बी एन चौधरी,एस के सिंह,पीके रात्रे,ओपी ठाकुर, हरीश पटौती,अजीत पाठक पूजा नायर,श्रद्धा शर्मा,कल्पना खोबरागड़े,मधुमिता रथ, ज्योति पांडेय,संगीता भुवार्य,कमलेश्वरी भारती,भूमिका यदु,मोनिका, मयंक,नवीन,सहित अधिक सांख्य में छात्र छात्राओं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]