



दुर्ग // गत दिवस फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी के तत्वाधान में रविवार को ग्राम पुरई के कर्मा सामुदायिक भवन में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की मुख़्य अतिथि दूर्ग लोकसभा के सासद विजय बघेल की पत्नी श्रीमती रजनी बघेल थीं।अध्यक्षता -सुश्री शांता छत्तीसगढ़िया अध्यक्ष महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था भिलाई ने की। विशेष अतिथि सुश्री स्मिता तांडी (राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित) जेबा खान (अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी) श्रीमती रामेश्वरी यादव – (सीनियर फेलोशिप अवॉडी संस्कृति विभाग भारत सरकार)श्रीमती शीतला ठाकुर (उपसरपंच ग्राम पंचायत पुरई) श्रीमती उमा रिगरी – (पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत पुरई) शामिल हुई।इस अवसर पर लोकेशवरी देवांगन, सुमन साह, कुमारी ओझा, लता राठौर, रुस्तम देशलहरे शांता बाई बंजारे, अल्का राठौर, अल्का देवी वर्मा, मंजू देवांगन, निशा ओझा सहित अन्य महिलाये शामिल हुई।

