नगर कांग्रेस कमेटी अहिवारा द्वारा सेवा सहकारी समिति मर्यादित अहिवारा में प्रदर्शन कर डी ए पी खाद बीज की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

[adsforwp id="60"]

विमल थापा भिलाई -+918815511828—-

नंदिनी अहिवारा :-
प्रदेश में किसान खरीफ फसल की बुआई, किसानी कार्य की तैयारी प्रारंभ कर रहे हैं। ऐसे समय मे *राज्य सरकार* द्वारा किसानों को खाद बीज की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित किया जाना था, किन्तु सहकारी समितियों में किसानों को *डी ए पी* खाद, बीज की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
*डी ए पी खाद एवं बीज की अनुपलब्धता* को लेकर किसानों को होने वाली समस्या को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में अहिवारा नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा *सेवा सहकारी समिति मर्यादित अहिवारा* में प्रदर्शन कर *डी ए पी खाद* बीज की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया ।इस प्रदर्शन मे कैलाश नाहटा जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी झूमुक साहू संयुक्त महामंत्री ओनी महिलांग कांग्रेस नेता उषा सोनवानी जिला पंचायत सदस्य नागमणि साहू भुवन साहू मनीष बंजारे उमेश बंजारे पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति अहिवारा महमुद लक्ष्मनना त्रिलोक बंजारे शिव साहू पुरुषोत्तम पटेल केशव महिंलाग मंजूषा यादव राजू यादव सोमनाथ आशीष वेद प्रकाशके साथ नगर कोंग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]