छत्तीसगढ़, 25 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट गरज चमक के साथ गिरेगी बिजली, होगी बरसात

[adsforwp id="60"]

रायपुर,18जून 2025 प्राप्त जानकारी अनुसार मौसम विभाग ने उत्तरी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 6 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट है। इन छह जिलों में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज और जशपुर शामिल हैं।

वहीं रायपुर-दुर्ग समेत 19 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट है। बाकी बचे अन्य जिलों में सिर्फ बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी है। बारिश के चलते प्रदेश के औसत तापमान में भी 4-5 डिग्री की गिरावट आई है। प्रदेश में सोमवार को 37.4°C डिग्री सेल्सियस के दुर्ग सबसे गर्म रहा।

बीते दिन कोरबा और रायगढ़ में दोपहर के बाद झमाझम बारिश हुई थी। पिछले 25 दिनों से बस्तर में अटका मानसून रायपुर से होते हुए सरगुजा पहुंचा। वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के 13 से ज्यादा जिलों के 70 जगहों पर बारिश हुई है। राज्य में 20.86 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]