राजिम में तेज रफ्तार का कहर — पेड़ से टकराया मेटाडोर, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

[adsforwp id="60"]

राजिम,14जून 2025, छत्तीसगढ़ के फिंगेश्वर-कुंडेल मार्ग पर आज सुबह तेज रफ्तार मेटाडोर पेड़ से जा टकराया। हादसा इतना भीषण था कि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर मेटाडोर में फंस गया। घटना बाबाकुटी के पास की है, जहां धान लोडिंग के लिए कुंडेल जा रहे मेटाडोर के चालक मुकेश निषाद वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची। ड्राइवर को बाहर निकालने के लिए बुल्डोजर की मदद ली गई। बुरी तरह घायल ड्राइवर को तत्काल इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच फिंगेश्वर पुलिस कर रही है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार को हादसे की वजह बताया जा रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]