ग्राम पंचायत निकुम में मनाया गया चांवल उत्सव

[adsforwp id="60"]

निकुम // शनिवार को ग्राम पंचायत निकुम के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चावल उत्सव मनाया गया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में एक से 07 जून 2025 तक ‘चावल उत्सव’ मनाया गया। प्रदेश के 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त इन तीनों महीनों का चावल एकमुश्त वितरित किया जाएगा.
राज्य शासन ने इस उद्देश्य से प्रदेश की 13,928 उचित मूल्य दुकानों को चावल का आबंटन जारी कर दिया है. इस दौरान सरपंच भागवत पटेल, माधव देशमुख, भैया लाल साहू, पवन देवांगन, पंचराम धनकर, वीर सिंह साहू, वेद प्रकाश देशमुख, कैलाश ढीमर, मुन्ना देशमुख, संस्था के अध्यक्ष धनेश्वरी हरमुख सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]