आज के बच्चे कल के नागरिक, आंगनबाड़ी केंद्रों में उन्हें अच्छे संस्कार दें, विधायक ललित चंद्राकर के हाथों हुआ अंडा व निकुम में नवीन आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ

[adsforwp id="60"]

मो युसुफ खान वरिष्ठ पत्रकार
Ⓜ️9179799491

अंडा // दिनांक 2/6/25 को सेक्टर अंडा के ग्राम पंचायत अंडा में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 5 का शुभारंभ विधायक ललीत चंद्राकर के कर कमलों द्वारा किया गया । जनपद सदस्य अजित चंद्राकर, सरपंच दिग्विजय सिन्हा, उप सरपंच यशवंत बंजारे , पूर्व जनपद सदस्य मनीष चंद्राकर पंचगण, गणमान्य नागरिक ग्रामीण जन उपस्थित हुए। एक बच्चे का अन्न प्रासन किया गया, विधायक ललीत चंद्राकर जी द्वारा अपने उद्बोधन में कार्यकर्ता, सहायिकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र में अनौपचारिक शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कार देने कहा जो हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है, आज के बच्चे कल के नागरिक है अतः अभी से उन्हें अच्छे संस्कार केंद्र में दिया जाये
परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा झा द्वारा योजना की जानकारी दी गई । पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा लोनारे, श्रीमती कंचन गौतम, कार्यकर्ता उषा साहू, दीपिका चौहान, शकुंतला साहू, द्रोपदी तारक सहायिका जुलेखा बेगम, कुसमा ठाकुर, गिरजा जोशी, रीना यादव
उपस्थित थे

ग्राम पंचायत निकुम में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 5 का शुभारंभ किया गया। केंद्र का शुभारंभ जनपद सदस्य श्रीमती लीलावती देशमुख के करकमलों द्वारा किया गया । पूर्व जिला जनपद सदस्य माधव प्रसाद देशमुख पंच गण, पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा लोनारे ,कार्यकर्ता श्रीमती भूतेश्वरी यादव, ममता साहू, अंबिका लहरें, लक्ष्मी बेल चंदन, गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए, कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा बच्चों को प्रायवेट स्कूल से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र में भेजने से होने वाले लाभ के संबंध में चर्चा की गई।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]