जिले में युक्तियुक्तकरण के तहत अतिशेष शिक्षकों का काउंसलिंग 02 एवं 03 जून 2025 को

[adsforwp id="60"]

दुर्ग, 01 जून 2025/ जिले में युक्तियुक्तकरण के तहत अतिशेष शिक्षकों का काउंसलिंग 02 एवं 03 जून 2025 को प्रातः 9 बजे से खालसा पब्लिक स्कूल मालवीय नगर चौक दुर्ग में आयोजित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा ने बताया कि पहले यह काउंसलिंग जेआरडी शासकीय बहु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग में रखा गया था। जिसमें परिवर्तन कर अब यह काउंसलिंग निर्धारित तिथि 02 एवं 03 जून को प्रातः 09 बजे से खालसा पब्लिक स्कूल में होगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]