स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृति पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिया सम्मान बिदाई

[adsforwp id="60"]

स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृति पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिया सम्मान बिदाई

मो युसुफ खान वरिष्ठ पत्रकार
Ⓜ️9179799491

अंडा // ग्राम विनायकपुर में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक लिखन लाल पटेल को सेवानिवृत होने पर कर्मचारियों द्वारा सम्मान विदाई दी गयी। श्री पटेल ने इस मौके पर भावुक होते हुवे नम आखो से अपने जीवन का अनुभव साझा किया, BMO निकुम डॉ बंजारे ने कहा की हम एक परिवार की तरह है और जब किसी सदस्य की बिदाई होती है तो सबको दुख होता है, लेकिन क्या करें शासन के नियम का पालन करना पड़ता है।
विदाई कार्यक्रम ग्राम अंडा मे मनाया गया जिसमे डॉ एन एल बंजारे, डॉ ज्योति ध्रुव, रंगारी जी, अमरेश श्रीवास्तव,उषा देशमुख,ललिता वर्मा,रत्ना कुहीकर, मुकेश,भारती,दामिनी,मंजू रानी निकुम स्टॉफ एव समस्त फील्ड के कर्मचारी ने स्वस्थ एवं दीर्घायु रहने की कामना करते हुए भावभीनी बिदाई दी। इस अवसर पर विभागीय कर्मचारियों के अलावा अन्य सेवानिवृत कर्मचारी भी शामील रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]