



मो युसुफ खान वरिष्ठ पत्रकार
Ⓜ️9179799491


दुर्ग // महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत ग्राम मचांदूर में मुस्लिम समाज के इज्तेमाई निकाह (सामूहिक विवाह) कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 21/05/2025 को किया गया।जिसमें 10 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शासन की बहुआयामी योजना है। जिसके माध्यम से समाज में कन्या का विवाह को अनुकरणीय स्तर पर स्थापित करना है।मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से विवाह में होनेवाली फिजूलखर्ची, दहेज प्रथा और आडंबरों पर रोक लगाने में यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर,पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू , पूर्व मंत्री श्री मति रामशिला साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे ,उपस्थित रहे ।
सभी विवाहित जोड़ों को मुख्य मंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 35000/ रुपये का चेक दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर जी के हाथों से प्रदान किया गया।
विधायक चंद्राकर जी के द्वारा वर वधु को आशीर्वाद देते हुए नव विवाहित दंपतियों को शासन द्वारा प्रदाय 35000/ रुपये की राशि का सही उपयोग करने हेतु कहा गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य डालेश साहू ,सरपंच युगल किशोर साहू ,उप सरपंच दुष्यंत साहू , खोपली सरपंच मंजू वर्मा ,दिलीप साहू, गजेंद्र कुमार, सविता साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा ,धनराज साहू युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण यदु , सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राजपूत, जसलोक साहू ,निरंजन सिंह राजपूत, महेश साहू ,जिला कांग्रेस कॉमेडी राकेश ठाकुर ,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कुमार साहू डॉक्टर रहीम खान, नवाब खान ,शेख साजिद, रफीक खान, शेख मजीद, चांद खान ,कलीम मोहम्मद ,हाजी वाहिद खान, युसूफ खान, अय्यूब खान,अलीम खान,व महिला बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार जांबुलकर,परियोजना दुर्ग ग्रामीण के परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा झा सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती प्रमिला वर्मा सहित श्री मति कंचन गौतम,ममता साहू, गीतांजलि भैंसारे, रेखा लोनारे, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
साथ ही मचांदूर की कार्यकर्ताए श्री मति सरस्वती देवांगन,जयंती साहू, खिलेश्वरी साहू उपस्थित रहे।साथ ही बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कन्या विवाह से लाभान्वित सभी जोड़ों के परिजनों ने हर्षपूर्वक वैवाहिक गतिविधियों में अपनी भागीदारी संपन्न की। विवाह संपूर्ण मुस्लिम रीति रिवाज एवं अनुष्ठानों के साथ सम्पन्न किया गया । मुस्लिम समाज के प्रमुख द्वारा शासन को धन्यवाद ज्ञापित गया ।कन्या विवाह में उपस्थित सभी माननीय अतिथियों के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की सराहना की गई।