कोड़ियाँ में डायबिटिक रेटिनोपैथी जाँच शिविर आयोजित

[adsforwp id="60"]

विमल थापा भिलाई –mo.88155 11828

कोड़ियाँ में आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा डायबिटिक रेटिनोपैथी जाँच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 102 मरीजों की जाँच की गई, जिसमें से 22 कैटरेक्ट मरीजों को दुर्ग ले जाकर ऑपरेशन के लिए भर्ती किया जाएगा। वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी वी एस राव ने कैटरेक्ट मरीजों की जाँच की और उन्हें ऑपरेशन के लिए तैयार किया।

शिविर में 52 मरीजों का रेटिना की जाँच संतोष सोनवानी द्वारा की गई। इस जाँच के दौरान मरीजों को अपने रेटिना की सेहत के बारे में जानकारी दी गई और आगे की जाँच और इलाज के लिए सलाह दी गई।

शिविर का आयोजन डॉ उर्वी साहू, डॉ डी पी ठाकुर, डॉ विभोर लाल और वी एस राव के मार्गदर्शन में किया गया। श्रीमती वेंकटेश साहू सी एच ओ ने विशेष सहयोग किया और उषा सोनी, ममता देशमुख ए एन एम और मिटानी ने भी सहयोग किया।

*शिविर के उद्देश्य:*

– मरीजों को डायबिटिक रेटिनोपैथी के बारे में जागरूक करना
– मरीजों की जाँच और इलाज करना
– मरीजों को आगे की जाँच और इलाज के लिए सलाह देना

*शिविर का महत्व:*

– ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाना
– मरीजों को निशुल्क जाँच और इलाज की सुविधा प्रदान करना
– स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]