चरोदा वार्ड क्रमांक 24 में वाटरकूलर का लोकार्पण,राहगीरों को शुद्ध और ठंडे पेयजल की मिलेगा सुविधा

[adsforwp id="60"]

चरोदा वार्ड नंबर 24 में आमजन की सुविधा हेतु स्थापित वाटरकूलर का लोकार्पण किया।

इस जनोपयोगी पहल से स्थानीय नागरिकों, विशेषकर गर्मी के मौसम में राहगीरों को शुद्ध और ठंडे पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी। विधायक जी ने कहा कि जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति ही जनसेवा का वास्तविक रूप है, और ऐसे छोटे-छोटे प्रयास भी समाज में बड़ा सकारात्मक प्रभाव डालते हैं।

इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, भिलाई 3 मंडल अध्यक्ष वरुण यादव, वार्ड पार्षद सत्या प्रकाश शर्मा, फिरोज अहमद, संजय यादव, रामकुमार साहू, अंकिता बैनर्जी, वार्डवासी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

“जनसुविधा को समर्पित एक और कदम”

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]