भारतमाला से प्रभावित किसानों को गिरफ्तार करना – *जिला प्रशासन की दादागिरी – ढालेश साहू जनपद सदस्य

[adsforwp id="60"]

मुआवजा के लिए संघर्ष कर रहे है किसानों के साथ अपराधी जैसा- बर्ताव

भारतमाला परियोजना के लिए अधिकृत जमीन की भू स्वामियों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों को जिला प्रशासन व ठेकेदारों के मिलीभगत से अपराधी जैसे बर्ताव करते हुए पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करना जिला प्रशासन व ठेकेदारों की दादागिरी व निर्दयता को दर्शाता है।
आंदोलनरत किसान बालमुकुंद तिवारी के ऊपर ट्रक में भरा मुरूम पलटना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है।

*जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी व ठेकेदारों के ऊपर एफआईआर दर्ज किया जाए*

उक्त मामले पर किसान बालमुकुंद तिवारी के ऊपर ट्रक में भरे मुरूम पलटे जाने की स्थिति में जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी व निर्माण एजेंसी के ठेकेदारों के ऊपर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

*बातचीत का रास्ता तैयार हो*

भारतमाला परियोजना में प्रभावित किसानों की मांगों को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन बातचीत की रास्ता तैयार किया जाना चाहिए, व उनकी शिकायतों व मांगों को ध्यान में रख कर मुआवजा वितरण प्रणाली में सुधार किया जाना चाहिए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]