



रिपोर्टर – मो युसूफ खान अंडा -दुर्ग
Ⓜ️9179799491


सेलूद // श्री कबीर आश्रम सेलूद में दो दिवसीय संत समागम एवं भंडारा का आयोजन 17 एवं 18 मई को आयोजित किया गया है। संत समागम में भूषण साहेब दिल्ली-हरिद्वार के मध्य मेरठ से, श्रीराम साहेब कबीर आश्रम अरसनारा, राधेश्याम शास्त्री कबीर आश्रम नवागांव, संगीत कलाकार अन्तराम साहेब सहित अन्य संत का आगमन होगा। कार्यक्रम की शुरुआत 17 मई को सुबह 9 बजे से संत गुरुजनों द्वारा गुरु महिमा पाठ, ध्वजारोहण, पूर्व गुरुजनों की समाधि पूजन, दीप प्रज्वलन के साहित्य वेदांताचार्य सुकृत शास्त्री के सानिध्य में होगा। समारोह के प्रथम दिवस अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। समारोह के द्वितीय दिवस 18 म्ई को गुरु महिमा पाठ के बाद संत जनो द्वारा सत्संग, प्रवचन होगा। संध्या 4 बजे सात्विक महायज्ञ चौका आरती के बाद बिदाई एवं आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद विजय बघेल, प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू सहित अन्य अतिथि शामिल होंगे ।