बरसात पुर्व नहर नालियों कि साफ सफाई हो– ढालेश साहू जनपद सदस्य

[adsforwp id="60"]

रिपोर्ट – मो युसूफ खान
Ⓜ️- 9179799491

रिसामा // जनपद पंचायत दुर्ग अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में मानसून पुर्व बारिश की पानी निकासी के लिए उचित व्यवस्था की जाये ।

आम नागरिकों को सुविधा मुहैया कराते हुए नहर नालियों की साफ सफाई किया जाये, जिससे की गांवों, कस्बों, मुहल्लों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था बनी रहे। व तय समय पर होने वाले विभिन्न बिमारियों से बचा जा सके।

*सिंचाई की व्यवस्था में भी सुधार हो*

मानसून आते ही किसान अपनी खेती किसानी में लग जाते हैं, जल संसाधन विभाग द्वारा, माइनर व वितरक शाखा द्वारा खेतों में पानी पहुंचाने की उचित व्यवस्था को ध्यान में रखते नहर नालियों का निरीक्षण करें , और आवश्कता पड़ने पर क्षतिग्रस्त नहर नाली की मरम्मत व मिट्टी कचरा जमा होने की स्थिति में साफ सफाई करवाया जाये ताकि अंतिम खेत तक पानी पहुच सके।

*डुबान क्षेत्र में आपदा प्रबंधन व राहत जागरूकता शिविर आयोजित हो*

अत्यधिक वर्षा में नदी क्षेत्र के बसे गांवों में डुबने की स्थिति निर्मित होती है, जिसके चलते उनकी सम्पर्क मुख्य मुख्यालय से कट जाती है, ऐसे डुबान क्षेत्र के गांवों में आपदा प्रबंधन व राहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाये, जिससे वहां के नागरिक परिस्थितियों से निपटने में सक्षम हो।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]