8 मई को विश्व रेडक्रास दिवस मनाने जिला प्रबंध समिति रेडक्रास बालोद की बैठक सम्पन्न

[adsforwp id="60"]

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा रायपुर के आदेशानुसार 08मई को विश्व रेडक्रास दिवस मनाने के लिए जिला प्रबंध समिति रेडक्रास बालोद की बैठक रविवार 27.04.2025 को विश्राम गृह बालोद में रखा गया। इस बैठक की शुरुआत रेडक्रास प्रार्थना से हुई तथा इस बैठक के अध्यक्षता कर रहे श्री डाक्टर प्रदीप जैन चेयरमैन,वाईस चेयरमैन श्रीमती कमला वर्मा , कोषाध्यक्ष रूपनारायण देशमुख, व संस्था के सचिव डां.एम.के. सूर्यवंशी जी का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया।स्वागत पश्चात् आज के बैठक के एजेंडे पर चर्चा की गयी, चेयरमैन डॉ प्रदीप जैन ने सभी को बधाई देते हुए सभी से कहा कि चुनाव होने के बाद यह प्रथम बैठक है जिसमें अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की जानी है,सर्व प्रथम 08मई2025 विश्व रेडक्रास दिवस मनाएं जाने के संबंध में सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे और सभी के विचारों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया कि रेडक्रास दिवस पर रंगोली, चित्रकला, ग्रीटिंग, स्वास्थ्य,सेवा, मित्रता पर लघु नाटक या सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन ब्लाक वाइस होगा । जिसमें प्रत्येक ब्लाक से 6 बच्चो को ही कार्यक्रम में शामिल करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से सहमति प्रदान किया गया। सभी सदस्यों के साथ साथ घरौंदा में जो बच्चे हैं उनके लिए भी भोजन की व्यवस्था की जावेगी। प्रतियोगिता में पहला दुसरा व तीसरा आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया जाएगा । रेडक्रास दिवस पर सभी सदस्यों से निवेदन रहेगा कि आप सभी सफेद ड्रेस पहन कर आवे। इस अवसर पर आजीवन सदस्यों को आमंत्रित कर सभी को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित कर फार्म भराया जाना है। इस बैठक में संरक्षक सदस्य द्वारा जमा किए गये फार्म का प्रबंध समिति द्वारा
अवलोकन करने के बाद उन्हें संरक्षक सदस्य के रूप में स्वीकार किया गया, जिसका प्रस्ताव राज्य मुख्यालय रायपुर को 30% राशि के साथ भेजा जाना है। इसके साथ ही अनिल नाहटा जी को रेडक्रास के खाता व लेन देन की जानकारी के लिए सी.ए. नियुक्त करने, सभी आजीवन सदस्यों के लिए बैच बनाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया।
इस अवसर पर चेयरमैन डॉ प्रदीप जैन रेडक्रास बालोद ने सभी सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रेडक्रास सोसायटी मानसेवी संगठन है जो सात सिद्धांतो पर कार्य करते हुए सभी वर्ग जाति समुदाय के लिए सहायक है हम सभी को इन तीन वर्षों में बेहतर कार्य को अंजाम देना है। बैठक के अंत में पहलगाम हत्या कांड में दिवंगत सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी।
प्रबंध समिति बैठक में रेडक्रास चेयरमैन डॉ.प्रदीप जैन,वाइस चेयरमेन श्रीमती कमला वर्मा, कोषाध्यक्ष रूपनारायण देशमुख सचिव डॉ.एम. के. सूर्यवंशी, मोहनभाई पटेल,डॉ ए.व्ही महेश्वर, शरदठाकुर, आंचल प्रकाश साहु, अश्वन बारले, किशोर कराड़े, शशीकला देशमुख, एनुका सार्वा, डॉ. मोनाटुवानी, कादम्बिनी यादव , दिनेश तापड़िया एवं जिला संगठक चन्द्रशेखर पवार, उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]