



दरबार मोखली भाजपा मंडल द्वारा कश्मीर पहलगांव में हुए आतंकी हमले पर किया विरोध प्रदर्शन व शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने दरबार मोखली मंडल द्वारा श्रद्धांजलि समारोह स्व,केजू राम वर्मा चौक गाड़ाडीह मे किया गया.जिसमें भारतीय जनता पार्टीदरबार मोखली मंडल के मंडल अध्यक्ष ज्योति प्रकाश साहू पूर्व मंडल अध्यक्षखेमलाल साहू श्री पोशुराम निर्मलकर परखत साहू रामसुमैर ठाकुर शैलेंद्र मांडवी ज्योति ध्रुव संजय चंद्राकर अजय राजपूत वासु वर्मा होरीलाल वर्मा आत्माराम साहूरमेश साहू योगेंदरर साहू धनेश्वर प्रसाद पप्पू साहू डॉक्टर यादव टोपैन्द वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. मंडल अध्यक्ष ज्योति प्रकाश साहू नें दुःख व्यक्त करते हुए सभी शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की यह घटना निंदनीय है,. इस घटना के संलिप्त गुनाहगारो को जल्द से जल्द कडी से कड़ी सजा दिया जाय. पूरा भारत वर्ष उन परिवार के साथ कदम से कदम मिलाकर खडे है जिन्होंने अपना बेटा, परिवार इस घटना मे खोया है.मंडल अध्यक्ष ज्योति प्रकाश साहू नें इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए घटना की निंदा की व सरकार से इस घटना की कड़ी कार्यवाही करने की बात कही. इस श्रद्धाजलि कार्यक्रम मे दरबार मोखली मंडल के पदाधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ता व आम जन सैकड़ो की संख्या मे मौजूद रहे.