विश्व मलेरिया दिवस के संबंध में हुई बैठक

[adsforwp id="60"]

दुर्ग, 26 अप्रैल 2025/ विश्व मलेरिया दिवस के संबंध में विगत 25 अप्रैल 2025 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग के सभागार में बैठक आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग डॉ. मनोज दानी एवं प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी दुर्ग डॉ. श्रवण दोनेरिया द्वारा जिला मलेरिया कार्यालय दुर्ग के अधीन फील्ड में कार्यरत सर्वेलेंस निरीक्षकों एवं सर्वेलेंस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनव्हीबीडीसीपी) के अंतर्गत मलेरिया से बचाव के संबंध में कार्ययोजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया। दुर्ग जिले के सभी विकासखण्ड स्तर में मलेरिया के सकारात्मक प्रकरण मिलने पर प्रभावित क्षेत्र में सुपरवाइजर के मार्गदर्शन में आरएचओ पुरूष एवं मितानिन द्वारा नगर पालिका/निगम/परिषद् एवं ग्राम/नगर / जनपद /जिला पंचायत के समन्वय से रेपिड फिवर सर्वे एवं सर्वेलेंस का कार्य किया जाना है जिससे मलेरिया के लार्वा स्त्रोत पर प्रभावी नियत्रंण किया जा सके एवं मलेरिया का संक्रमण रोक सके। सभी शासकीय संस्थाओं में मलेरिया की जाँच एवं उपचार निःशुल्क किया जाता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दानी और जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. बंजारे द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि मच्छरों के रोकथाम हेतु सप्ताह में एक दिन घर के सभी कंटेनर जैसे कूलर, पानी टंकी, जानवरों को पानी पिलाने वाले पात्र, फिज अन्य कंटेनर को खाली करा कर एवं सुखाकर ही पानी भरे जिससे लार्वा पनप कर व्यस्क मच्छर ना बन पाये, जिससे मलेरिया के बीमारी पर नियंत्रण किया जा सके। इसके लिए सभी नगर निगम / नगर पालिका परिषद्/नगर पंचायत/ ग्राम पंचायत द्वारा समन्वय स्थापित कर आम लोगों को यह जानकारी समय-समय पर दी जाए।
बैठक में श्री लक्की दुबे एमटीएस श्री प्रमेश पाल लैब टेक्नीशियन सर्वेलेंस निरीक्षक श्री विवेक कापरे, श्री एच.सी. शिवारे, श्री बी.आर.भुआर्य, श्री एस. के. पटेरिया प्रभारी मलेरिया निरीक्षक श्री जी. मोहन राव सर्वेलेंस वर्कर श्री आर.के. वर्मा, श्री के.एन. तिवारी, श्री गिरिश बंजारे, श्री उमेश कपूर, श्री राजकुमार मर्सकोले, श्रीमहेन्द्रकौशिक, श्रीनितिन कुमार भुसारी, श्री बी.आर.सोनी, श्रीमती वंदना वर्मा लैब सहायक, श्री विष्णु पांडे पंप मैकेनिक एवं एन. के. गजभिये उर्मिला उपस्थित रहे ।

Leave a Comment