



विमल थापर भिलाई —–
भिलाई, पहलगाम काश्मीर में आतंकी द्वारा २८ लोगों की हत्या और संविधान बचाओ को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि कल २५अप्रैल २०२५ को बौद्ध भूमि भिलाई में रैली आमसभा रखा गया है, इस रैली में जिला कांग्रेस कमेटी, कांग्रेस सेवा दल, महापौर भिलाई, प्रदेश पदाधिकारी, दोनों राष्ट्रीय सचिव के अलावा तमाम कार्यकर्ता द्वारा रैली आमसभा को सफल बनायेंगे।
श्री बघेल ने प्रेसवार्ता में कहा कि पहलगाम काश्मीर की घटना और छत्तीसगढ़ झीरम घाटी की घटना एक समान है पहलगाम में धर्म पूछ पूछकर 28 लोगों की हत्या आतंकी ने किया, वहीं छत्तीसगढ़ झीरम घाटी में नाम पूछ पूछकर 28 लोगों की हत्या नक्सलियों ने किया। दोनों ही जगह इंटलीजेंस और सुरक्षा सवालों पर है।
उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना से पूरा देश स्तब्ध है दुखी है आक्रोशित हैं इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए, सरकार की इंटलीजेंस और सुरक्षा व्यवस्था की जांच होनी चाहिए,हम सभी सरकार के साथ है, मानवीय व संवैधानिक दृष्टिकोण से जांच होनी चाहिए क्योंकि पूर्व में पुलवामा हुई घटना के आरडीएक्स कहां से आया है आज दिनांक तक ढूंढ रहे हैं।
श्री बघेल ने प्रेसवार्ता के अंतिम शब्द में कहा है कि मोदी सरकार में हिन्दु सुरक्षित नहीं है।