मई में एक साथ आएंगे 10वीं-12वीं के नतीजे, उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य संपन्न

[adsforwp id="60"]

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य संपन्न हो चुका है। इस वर्ष लगभग 5.70 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। बोर्ड अब दोनों कक्षाओं के नतीजे एक साथ मई के दूसरे सप्ताह में घोषित करने की तैयारी में जुटा है।

मंडल के अधिकारियों के अनुसार, राज्य भर में कुल 36 मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए गए थे, जिनमें करीब 20,000 शिक्षकों ने उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की। यह कार्य अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू हुआ था और अब सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया है। परीक्षाएं मार्च माह में संपन्न हुई थीं। परिणाम घोषित होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर के माध्यम से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]