



मो युसूफ खान वरिष्ठ पत्रकार —-
दुर्ग // साहू समाज का जिला स्तरीय विशाल कर्मा महोत्सव दुर्ग में संपन्न हुआ।जिसमें किसान नेता व जनपद सदस्य ढालेश साहू को नवनिर्वाचित स्वजातीय जनप्रतिनिधि समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ व पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू व पूर्व केबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन जागेश्वर साहू , छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू व हस्तशिल्प कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू व दुर्ग जिला साहू संघ के अध्यक्ष नंदलाल साहू सहित समाज के सम्मानित छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, जिला साहू संघ दुर्ग व तहसील साहू संघ दुर्ग शहर व दुर्ग ग्रामीण ,पाटन , धमधा सहित प्रमुख पदाधिकारी व नवनिर्वाचित स्वजातीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।