तरीघाट के अवैध कब्जे पर आदेश जारी,19 मार्च को हटाया जाएगा अवैध कब्जा, तहसीलदार पाटन ने की बेदखली आदेश जारी

[adsforwp id="60"]

पाटन, ग्राम तरीघाट में शासकीय भूमि खसरा नंबर 482/1 रकबा 0.62 हे0 के भाग में तरीघाट निवासी गैंदलाल सिन्हा निवासी तरीघाट द्वारा अनाधिकृत कब्जा कर लिया गया है। जिसे तहसीलदार पाटन द्वारा बेदखली का आदेश जारी किया है।

गौरतलब हो कि उक्त जमीन से पहले अतिक्रमण हटाने के तिथि निर्धारित होने के बाद भी उसे नहीं हटाया जा सका। इसके बाद पूर्व सरपंच अशोक साहू ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उसके बाद कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने का निर्देश राजस्व विभाग को दिया। इसके बाद अब तहसीलदार ने आदेश जारी कर 19 मार्च को अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]