होली के पावन पर्व पर जिलापंचायत सदस्य आशा विक्की मिश्रा ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं — होली त्यौहार भाईचारा व शालीनता से मनाने की अपील

[adsforwp id="60"]

मो युसूफ खान वरिष्ठ पत्रकार अंड दुर्ग – जिला ब्यूरोचीफ
Ⓜ️ 9179799491

होली त्यौहार के शुभ अवसर पर दुर्ग जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 7 से श्रीमती आशा विक्की मिश्रा ने क्षेत्र के समस्त ग्रामवासियों होली त्यौहार की बधाई और शुभकामनाएं दी है।

सपरिवार हर्षोल्लास से त्यौहार मनाने का अनुरोध किया। किसी भी प्रकार का हुड़दंग से बचने , किसी भी प्रकार का नशापान न करने,और बेजुबान जानवरों पर होली का रंग न डालें। क्यों कि रंग जल्दी निकलता नहीं है।और जानवर रंग को चाटते हैं। इससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। हुड़दंगियों पर पुलिस की सख्त नजर रहेगी। इसलिए होली पर्व अपने घर परिवार,यार दोस्तों व ग्रामवासियों के संग शांति व शालीनता से मनायें।
मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]