ग्रामपंचायत अंडा के भाजपा समर्पित निर्विरोध उपसरपंच बने यशवंत बंजारे

[adsforwp id="60"]

रिपोर्ट – मो युसूफ खान वरिष्ठ पत्रकार ♏9179799491

अंडा //

जनपद पंचायत दुर्ग अंतर्गत आने वाले ग्रामपंचायत अंडा में
आज 8 मार्च को हुए उपसरपंच चुनाव में यशवंत बंजारे को निर्विरोध उपसरपंच बनाया गया।
बता दे कि यशवंत बंजारे पांच पंचवर्षीय से ग्रामपंचायत अंडा के पंच पद पर आसीन रहे। उनकी योग्यता और कार्य अनुभव को देखते हुए नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों व गांवप्रमुखो ने एक राय से बंजारे जी का चुनाव उपसरपंच के लिए किया। बता दें कि सभी 20 पंचों एकमत से उपसरपंच बनाया इनके बननेसे गांव में खुशी का माहौल है। और लोग फटाके फोड़कर और मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।


नवनिर्वाचित सरपंच दिग्विजय सिन्हा ने अपने उद्बोधन में सभी पंचों,जनपद सदस्य, उपसरपंच व गांव प्रमुखों की सलाह से गांव का विकास करेंगें और सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जायेगा। नवनिर्वाचित जनपद सदस्य अजीत चंद्राकर ने भी बधाई देते हुए कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आयेगी सभी मिलकर हमारे गाव और क्षेत्र को तरक्की की राह पर ले जाएंगे । पूर्व सरपंच उमादेवी चंद्राकर ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी एवं शुभ आशीर्वचन के साथ जरुरत पर सहयोग करने की बात कही।
वहीं कांग्रेस के दिग्गज दाऊ पुकेश चंद्राकर ने अपने अनुभव शेयर करते हुए पार्टीवाद को किनारे कर ग्राम विकास में सहयोग की बात कही है।
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूर्व सरपंच उमादेवी चंद्राकर का सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने उनका फूलमाला व गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।
कार्यक्रम में ग्रामपंचायत अंडा सचिव रुपेश सिंह राजपूत ने नवनिर्वाचित उपसरपंच को पदभार सौंपा।
समारोह में बड़ी संख्या में गांव के नगरजन शामील हुए।

Leave a Comment